Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…जब फ्लाइट के खाने में सब्जियों के बीच मिला सांप का कटा सिर,इसके बाद..

…जब फ्लाइट के खाने में सब्जियों के बीच मिला सांप का कटा सिर,इसके बाद..

Share this:

Amazing & Fearful : जब किसी को उसके लिए परोसे गए खाने में सब्जियों के बीच सांप का कटा सिर मिल जाए, तो उसकी क्या हालत हो सकती है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। फिर सिस्टम पर सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। तुर्की की एक एयरलाइन (Airline) में ऐसा ही हुआ है। उस समय फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) का डर से बुरा हाल हो गया, जब उसने कथित तौर पर फ्लाइट में परोसे जाने वाले खाने में सांप का कटा हुआ सिर देखा।  एक एविएशन ब्लॉग, वन मील एट ए टाइम (One Mile at a Time) का हवाला देते हुए द इंडीपेंडेंट ने रिपोर्ट की है कि यह चौंकाने वाली घटना सनएक्स्प्रेस (SunExpress) की फ्लाइट में 21 जुलाई को हुई थी, जो तुर्की में अंकारा (Ankara) से जर्मनी के डसलडॉर्फ (Dusseldorf ) जा रही थी।

एयरलाइन से आया तुरंत जवाब

केबिन क्रू के सदस्यों ने दावा किया कि वो उन्हें दिया गया खाना खा रहे थे, जब उन्हें सब्ज़ियों और आलू के बीच में छिपा हुआ छोटे सांप का सिर दिखा।  ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दिखताहै कि सांप का कटा हुआ सिर खाने की ट्रे के बीच में रखा हुआ है। इस खतरनाक घटना के बाद एयरलाइन से तुरंत जवाब आया। आउटलेट के अनुसार, सनएक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने तुर्की की प्रेस से कहा कि यह घटना “पूरी तरह से अस्वीकार्य है”। एयरलाइन ने इस घटना के बाद से इसके लिए सवालों के घेरे में आए फूड सप्लायर का कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Share this: