Global News, international news, amazing news, Philippines news, Philippines music: संगीत में ऐसी ताकत है कि वह बीमार व्यक्तियों को ठीक कर दे, विचलित मन को एकाग्र कर दे, रोते हुए को हंसा दे, तनाव और डिप्रेशन मिटा दे, ऐसे ही संगीत को लेकर रिसर्च नहीं चल रहा। इससे इतर अगर हम यह कहें कि किसी अमुक गाने को गाने से किसी की मौत हो जाती है तो आप हैरत में पड़ जाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं इस किलर सॉन्ग के बारे में, जिसे लेकर यह दावा किया जाता रहा है कि 1990 के दशक में इसने दर्जनभर लोगों की जान ले ली है। आइये और जानें…
फिलिपींस का है यह गीत, बोल है ‘माय वे’…
मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो मुताबिक यह गाना दक्षिण पूर्वी एशियाई देश फिलिपींस का है, जिसे गाने के बाद लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि इस खतरनाक गाने को अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा ने गाया है। ये गाना है ‘माय वे’, जिसे फिलीपींस के ‘किलिंग सॉन्ग’ के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा दावा किया जाता है कि यदि जो कोई भी आर्टिस्ट स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान इस गाने को लाइव कॉन्सर्ट में गाता है तो उसकी हत्या हो जाती है। दावा यह भी कि अब तक 12 लोग इस गाने की वजह से मारे जा चुके हैं।
बड़ा सवाल, आखिर क्यों हो रहा ऐसा
आखिर इस गाने में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से लोगों की मौत हुई है। दरअसल, फिलिपींस में कई ‘कराओके’ बार हैं, जहां इस जानलेवा संगीत पर बैन लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये 90 के दशक में गाना गाने के दौरान या उसके बाद उस आर्टिस्ट की हत्या हो जाती थी। बताया जाता है कि इस वारदात को लेकर एक पॉडकास्टर का कहना है कि इस गाने को गाने की वजह से हत्याएं होने का असली कारण यह है कि यह लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस बार में गायक इस गीत को गाते थे, वहां हथियारबंद लोग ही ज्यादातर आते थे। वे शराब के नशे में होते थे। ऐसे में शराब का नशा और गाने के बोल उन्हें हत्या करने के उकसा देते थे।