Global News, international news, America news, viral news, amazing news : नींद में चलने की बीमारी नई नहीं है। कई लोग इससे पीड़ित हैं। सामान्य तौर पर अर्धचेतना में चलने की इस बीमारी की वजह से ऐसे लोगों के साथ छोटे-मोटे हादसे भी हो जाया करते हैं, परंतु नींद की वजह से उन्हें इसका भान नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसा ही वाकया बताने जा रहे है, जिससे आप चौंक उठेंगे। दरअसल अमेरिका का एक 11 वर्ष का लड़का नींद में ही न सिर्फ अपने घर से निकल गया, बल्कि ट्रेन पकड़कर 160 किलोमीटर दूर दूसरे शहर में पहुंच गया। फिर क्या हुआ, आइए जानें…
मां सोच रही थी माइकल सो रहा, अनजान कॉल आया तो उड़ गए होश
अमेरिका के इस बच्चे का नाम माइकल डिक्सन है। डिक्शन एक दिन नींद में चलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, फिर वहां खड़ी एक मालगाड़ी पर सवार हो दूसरा शहर पहुंच गया। इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी मां के पास अनजान नंबर से एक कॉल आया। यह कॉल इंडियाना के पेरू से पुलिस का था। पुलिस ने बताया कि उनका बेटा अजीब हालत में पेरू में मिला है। इसके बाद लड़के की मां की बैचेनी बढ़ गई, क्योंकि अबतक वह यही सोच रही थी कि डिक्शन घर में सो रहा है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है यह कहानी
यह मामला छह अप्रैल 1987 का है। तब पुलिस ने सुबह-सुबह फोन पर डिक्शन की मां को बताया था कि एक बच्चा अजीब हालत में है। पता चला है कि वह 160 किमी दूर इंडियाना राज्य के डेनविले का है। वह नंगे पांव नाईट सूट में पेरू पहुंच गया है। अनुमान है कि वह अपने घर के पास स्टेशन से किसी मालगाड़ी पर चढ़ा और पहुंच गया। बच्चे के सिर्फ पैरों में बहुत से ज़ख्म थे। इस घटना के लगभग दो साल बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् में इसे दर्ज किया गया।