amazing news, Pakistan news, Canada news, global News, love story: कहते हैं दिल लगी दीवार से तो परी क्या चीज है। अबतक आपने अपने प्यार को पाने के लिए एक देश से दूसरे देश जाने की बात सुनी होगी। सीमा हैदर हो या अंजू दोनों की कहानियां खूब सुर्खियों में रही। इसके अलावा बांग्लादेश से भी महिलाएं अपने प्यार को ढूंढ़ते हुए भारत आ चुकीं हैं। अब यह नया वाकया पाकिस्तान और कनाडा से जुड़ा है। जहां 35 साल के एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने 70 साल की कनाडा की बुजुर्ग महिला से शादी कर ली है। आइये पूरी बात जानें…
दोस्ती के तीन साल बाद मैरी ने नईम को किया प्रोपोज
दादी की उम्र की महिला से शादी रचाने वाले इस युवक का नाम नईम है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उसने अपनी लव स्टोरी सार्वजिनक की है। नईम के अनुसार साल 2012 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती कनाडा की मैरी से हुई। शुरुआत में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोस्ती के तीन साल बाद मैरी ने नईम को प्रोपोज किया। इसके बाद नईम के करीबियों ने उम्र में बहुत ज्यादा अंतर की वजह से उससे दूर होने की बात कही। लेकिन, प्यार में दीवाने इस आशिक को कुछ नहीं सूझी। 2017 में दोनों ने एक दूसरे शादी कर ली।
नईम को नहीं मिला वीजा तो मैरी पहुंच गई पाकिस्तान
बताया गया कि वीजा नहीं मिल पाने के कारण नईम मैरी के साथ कनाडा में नहीं रह पाए तो मैरी छह महीने का वीजा लेकर स्वयं पाकिस्तान पहुंच गई। बता दें कि मैरी पेंशन से अपना गुजारा करती हैं। वह अपने पति नईम को भी आर्थिक मदद करती है। इस वजह से कई लोग नईम को गोल्ड डिगर कह कर उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।