Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आश्चर्यजनक : कनाडा में अब एक हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, पटरी पर नहीं ट्यूब में दौड़ेगी

आश्चर्यजनक : कनाडा में अब एक हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, पटरी पर नहीं ट्यूब में दौड़ेगी

Share this:

आपने कभी ऐसी ट्रेन से यात्रा करने की कल्पना की है, जो बुलेट ट्रेन से तीन गुना ज्यादा तेज गति से दौड़ती हो अथवा उसकी रफ्तार निजी जेट विमान से भी कुछ ज्यादा ही हो। शायद आप का उत्तर नहीं हो। लेकिन अब यह संभव होने वाला है। इस परिकल्पना को साकार करने वाला है कनाडा के एक स्टार्टअप-ट्रांसपाड ने। फ्लक्सजेट नामक यह ट्रेन असल में विमान और ट्रेन का हाइब्रिड वर्जन है। यह 621 मील (लगभग 1,000 किलोमीटर) प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ सकती है। 

54 यात्रियों के बैठने की है क्षमता

ट्रांसपाड ने इस ट्रेन को ‘पंखों के बिना विमान’ का नाम दिया है। यह फिजिक्स के एक नए क्षेत्र-वीलेंस फ्लक्स पर आधारित है। इसे संपर्क रहित विद्युत प्रवाह (कांटैक्टलेस पावर ट्रांसमिशन) के माध्यम से तैयार किया गया है। फ्लक्सजेट 54 यात्रियों और दो व्हीलचेयर के साथ सफर कर सकती है। यह 10 टन सामान की ढुलाई भी कर सकती है। यह ट्रेन पटरियों पर नहीं दौड़ेगी। इसे ट्यूब सिस्टम के जरिये गुजारा जाएगा।  

Share this: