Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing Service : गेम खेलने की नौकरी का है ऑफर, सैलरी मत पूछिए, थक जाइएगा खर्च करते-करते, 10 अगस्त तक…

Amazing Service : गेम खेलने की नौकरी का है ऑफर, सैलरी मत पूछिए, थक जाइएगा खर्च करते-करते, 10 अगस्त तक…

Share this:

Amazing Service, Play Games, Earn 3.5 Lakhs Per Week, Know Qualification : लोग कहते हैं कि नौकरी ही नहीं मिल रही है, लेकिन यहां तो ऐसी नौकरी का ऑफर है कि सुनकर दंग रह जाएंगे। बस केवल गेम खेलना है और इतनी अधिक सैलरी मिलेगी कि खर्च करते-करते थक जाएंगे आप। यह नौकरी जबरदस्‍त है। अगर आपको गेम खेलने का शौक है तो आपके लिए सबसे अच्‍छी नौकरी और सैलरी की तो पूछो ही मत।  हर हफ्ते में 3.5 लाख रुपये मिलेंगे। काम सिर्फ इतना है कि आपको दफ्तर में आकर सिर्फ गेम खेलना है और वह भी हफ्ते में सिर्फ चार दिन। सिर्फ 4 घंटे आपको गेम खेलने के लिए बिताना होगा।

ग्‍लोबल टॉय और एंटरटेनमेंट कंपनी मैटल

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्‍लोबल टॉय और एंटरटेनमेंट कंपनी मैटल अपने पहले चीफ यूएनओ प्‍लेयर की तलाश कर रही है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप यूएनओ प्रेमी हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका होगा। काम सिर्फ इतना होगा कि आपको यूएनओ क्‍वाट्रो खेलना होगा और प्रशंसकों को इसके नियमों के बारे में बताना होगा। इसके लिए कंपनी हर हफ्ते 4444 डॉलर का भुगतान करेगी। जो भी इसके लिए चुना जाएगा वह न्‍यूयॉर्क के पियर 17 दफ्तर से काम करेगा।

क्वालिफिकेशन भी जानिए

कंपनी ने इस पद के लिए कुछ योग्‍यताएं तय की हैं। जैसे शख्‍स का व्‍यवहार मिलनसार होना चाहिए और सबसे खास बात उसे न सिर्फ यूएनओ आना चाहिए बल्‍क‍ि जुनून की हद तक लगाव भी होना चाहिए। इस दौरान उसे कई अजनबी लोगों से संपर्क करना होगा। उन्‍हें गेम खेलने के लिए बुलाना होगा और नियम समझाने होंगे।

आवेदन 10 अगस्‍त तक किया जा सकेगा

मैटल के उपाध्यक्ष और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में खेलों के वैश्विक प्रमुख रे एडलर की ओर से यह प्रेस रिलीज जारी की गई है। उन्‍होंने कहा, हम यूएनओ के साथ लोगों को लगातार जोड़ने की कोश‍िश कर रहे हैं। इसी के तहत यह एक नई पहल की गई है। इस बार हम कुछ नया करने जा रहे हैं और उम्‍मीद है कि लोगों को पसंद आएगा। नौकरी के लिए आवेदन 10 अगस्‍त तक किया जा सकेगा।

Share this: