Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : जी हां, चौंकिए मत, इस साइकिल की कीमत है ₹800000, इसे लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने…

Amazing : जी हां, चौंकिए मत, इस साइकिल की कीमत है ₹800000, इसे लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने…

Share this:

Audi Cycle, Costliest In World : दुनिया में यदि किसी साइकिल की कीमत ₹800000 बताई जाए तो कोई भी चौंकेगा। लेकिन, बात बिल्कुल सही है। यह सभी जानते हैं कि भारत के बहुत प्रतियोगी कार बाजार में ₹8 लाख की रेंज में कई कार आ जाती हैं। सेवन सीटर फैमिली कार से लेकर सेडान या मिड साइज एसयूवी भी ₹8 लाख की रेंज में आ जाती है। हाल में ही इटली की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने ₹8 लाख की कीमत में साइकिल लॉन्च की है। ऑडी की यह माउंटेन बाइक या e-cycle एक्स एमएस 1.7 मॉडल पर बेस्ड है।

48 से 152 किलोमीटर की रेंज

Audi की यह e-bike 48 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। ऑडी की साइकिल में दूसरी ब्रॉस ऑपरेटेड साइकिल की तरह ही हल्के ईको से लेकर ऑल आउट पोस्ट मोड़ तक इलेक्ट्रिक असिस्टेंट के 4 लेवल दिए गए हैं।
इटालियन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने अपनी इस नई साइकिल को 250 ब्रोस मोटर से लैस किया है। ऑडी की साइकिल harley-davidson के बैश/एमटीएन से मिलता जुलता है।

एलुमिनियम का बना है साइकिल का फ्रेम

ऑडी की साइकिल का फ्रेम एलमुनियम से बनाया गया है और मोटर के साथ बैटरी के अलावा पोर्शे की साइकिल की तरह ऑडी की साइकिल भी बहुत से कंपोनेंट का इस्तेमाल करती है। ऑडी की साइकिल को विटोरिया टायर, डिस्क ब्रेक, शिफ़्टर्स और डिरेलियर के लिए DRM जैसे फीचर से लैस किया गया है।
ऑडी की माउंटेन बाइक को यूके के ऑटो मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यूके में साइकिल की कीमत 8500 यूरो रखी गई है, भारतीय रुपए में यह रकम 8.38 लाख रुपए के बराबर होती है।

चार वेरिएंट में किया गया है पेश

ऑडी की ऐसी बाइक को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, इसमें माइल्ड इको, स्पोर्ट, टूर और ऑल आउट बूस्ट मोड शामिल है। Audi की इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक का अल्मुनियम प्रेम इसे हल्का बनाता है और पोर्शे की ई बाइक से लिए गए मोटर और बैटरी की वजह से इसे ज्यादा एफिशिएंट बनाने में मदद मिली है। ऑडी की बाइक तीन अलग-अलग साइज में पेश की गई है, लेकिन इसे लिमिटेड एडिशन मॉडल की तरह पेश किया गया है। इसका मतलब यह है कि Audi सीमित संख्या में इस माउंटेन बाइक को बेचने की योजना है।

Share this: