Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : आपने नहीं देखी होगी ऐसी बैग, जो समा जाए सुई की छेद में 

Amazing : आपने नहीं देखी होगी ऐसी बैग, जो समा जाए सुई की छेद में 

Share this:

Fashion trend, New Delhi News, Hermes and Jacquemus brand : शायद आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कोई बैग इतना भी छोटा होगा कि वह सुई की छेद में समा जाए। लेकिन ऐसा है। अगर आप फैशन ट्रेंड फालो करते हैं और संबंधित वेबसाइटों और ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं तो आपको पता होगा कि हर्मीस और जैक्विमस जैसे अन्य ब्रांड इस समय छोटे हैंडबैग्स को बेहद प्रमोट कर रहे हैं और बहुत महंगी कीमत पर उसे बेच रहे हैं। यूएस आर्टिस्ट क्लेक्टिव एमएससीएचएफ जो अपनी नीलामियों के लिए प्रसिद्ध है, एक ऐसे ही बैग की नीलामी कर रहा है, जो सुई के छेद में फिट हो जाता है। 

देखने के लिए लेनी पड़ेगी माइक्रोस्कोप की मदद

आपको भले ही आश्चर्य लगे, परंतु इस बैग की जेब धूलकण से भी छोटी है। यह देखने में लुई वुइटन के ऑन द गो बैग की तरह प्रतीत होता है, जिसे नग्न आंखों से देखना संभव नहीं है। बैग की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज पर मौजूद है। जिस ओर संकेत करते हुए एमएससीएचएफ ने लिखा है, समुद्री नमक के एक दाने से भी छोटा। यह इतना छोटा है कि इसे देखने के लिए आपको लेना होगा माइक्रोस्कोप का सहारा। 

आकार 657 गुना 222 गुणा 700 माइक्रोमीटर

जब बात हो रही धुलकण जैसे बैग की तो आपको यह जानने की भी इच्छा होगी कि आखिर इसका आकार क्या है तो आपको बता दें इसका आकार 657 गुना 222 गुणा 700 माइक्रोमीटर है, जो समुद्री नमक के दाने से भी छोटा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ये काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Share this: