America (अमेरिका) के न्यूयॉर्क में 12 April को एक व्यक्ति ने ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसकी चपेट में आकर 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीन की स्थिति गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने 33 राउंड फायरिंग की। इसमें 8 लोग घायल हो गए। अन्य लोग भगदड़ या बम की वजह से जख्मी हुए।
आरोपी फरार तलाश जारी
न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि इस मामले में 62 साल के फ्रैंक आर जेम्स की तलाश जारी है। फ्रैंक ने हाल ही में एक वैन किराये पर ली थी। पुलिस को आशंका है कि यह वैन मेट्रो स्टेशन फायरिंग से जुड़ी हो सकती है। हालांकि उन्हें अभी तक इस मामले मे सस्पेक्ट नहीं माना गया है।
सील किया गया इलाका
पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाला व्यक्ति कंस्ट्रक्शन वर्कर जैसे कपड़े पहने था। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक शख्स कुछ छोटे बम लेकर स्टेशन में घुसा था। उसके हाथ में गन भी थी। इलाका सील कर दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रुकलिन स्टेशन की इस घटना के बाद वहां जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो कुछ बिना फटे बम भी मिले।