America News : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक अश्वेत महिला ने इतिहास रचा है। केटनजी ब्राउन जैक्सन अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज बन गई हैं। 30 जून की रात को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उनके नाम की सिफारिश राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी। सीनेट ने इस पर मुहर लगाई।
अपने विभाग में थीं हेड क्लर्क
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज स्टीफन ब्रेयर 30 जून को ही रिटायर हुए हैं। खास बात यह है कि केटनजी इन्हीं जस्टिस ब्रेयर के स्टाफ में हेड क्लर्क थीं। अब वो अपने बॉस की कुर्सी पर बैठेंगी। वैसे रोचक बात यह भी है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अब तक तीन जज ऐसे हुए हैं, जो किसी न किसी वक्त वहां क्लैरिकल जॉब्स कर चुके हैं। बता दें कि 84 साल के जस्टिस ब्रेयर सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज थे। उन्हें 1994 में तब के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नॉमिनेट किया था। सीनेट ने इसे मंजूरी दी थी।