America News : अमेरिका में 22 जुलाई को को एक सबवे ट्रेन (Subway Train) में अचानक आग लग गई। यह घटना तब हुई, जब ट्रेन एक पुल से होकर गुजर रही थी। जब यह पुल एक नदी पर बना हुआ है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, यह हादसा बॉस्टन (Boston) के बाहरी इलाके में हुआ। हादसे के कारण आपात स्थिति में लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा। अधिकतर लोग ट्रेन की खिड़की से बाहर कूद गए। एक महिला ने नीचे की मिस्टिक नदी (Mystic River) में ही छलांग लगा दी।
इस कारण घटना की आशंका
शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला कि ट्रेन के शीट मैटल या साइड पैनल का कोई हिस्सा दूसरी रेल के संपर्क में आ गया होगा। इसके कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे आग लगनी शुरू हुई। मैसाचुसेट्स बेस ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MBTA) ने कहा, ” आज सुबह ऑरेंज लाइन पर ट्रेन में आग लगने और धुंआ उठने की सूचना मिली जब वो वेलिंगटन से एसेंबली स्टेशन के बीच एक पुल पर थी। हम अपनी जांच को लेकर पारदर्शी रहेंगे और अपडेट्स आते ही सूचना दी जाएगी।