America (अमेरिका) में गर्भपात का मामला और गरमाता जा रहा है। एक ओर महिलाओं की ओर से विरोध किया जा रहा है और उन्हें व्यापक समर्थन भी मिल रहा है, तो दूसरी ओर अब चर्च इसके समर्थन में आगे आ गए हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गर्भपात से जुड़े 50 साल पुराने फैसले को पलटने के बाद गर्भपात की संवैधानिक सुरक्षा खत्म हो गई है। इस फैसले के बाद देश दो धड़े में बंट गया है। एक ओर तो फैसले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गए हैं और फैसले को चुनौती देने की बात कही जा रही है। गर्भपात अधिकार समूहों ने जोर देकर कहा है कि वे सड़कों पर उतरने, अदालतों में चुनौती देने और गर्भपात के अधिकारों की रक्षा के लिए बाइडेन प्रशासन को इस बारे में कदम उठाने का दबाव डालेंगे।
अदालत के फैसले का जश्न मनाने का उपदेश
गर्भपात के समर्थन और विरोध के बीच अब ये बहस धर्मस्थलों तक पहुंच गई है। टेक्सास के ऑस्टिन बैप्टिस्ट चर्च में, रेव जोनाथन स्पेंसर ने अदालत के फैसले का जश्न मनाने के लिए दो धर्मोपदेश दिए। उन्होंने अपनी मंडलियों से कहा, “मैं प्रभु की दया और कृपा में उनकी मदद करने में खुश हूं। गर्भपात के कारण 6.3 करोड़ से अधिक बच्चे मारे गए हैं। यह लड़ाई खत्म नहीं हुई। गर्भपात अभी भी खड़ा है और लोग अभी भी इन प्रक्रियाओं से गुजरेंगे।’ उधर, नैशविले में माउंट सिय्योन बैप्टिस्ट चर्च में बिशप जोसेफ वॉकर तृतीय ने बच्चों को समर्पित एक समारोह में महिलाओं से आग्रह किया कि कोर्ट के फैसले के सम्मान में खड़ी हाे जाएं।