Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

AMERICA : इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए प्राइवेट मिशन शुरू, जानिए एक व्यक्ति के टिकट की कीमत…

AMERICA : इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए प्राइवेट मिशन शुरू, जानिए एक व्यक्ति के टिकट की कीमत…

Share this:

America (अमेरिका) में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए पहला पूरी तरह से निजी मिशन (Private Mission) 8 अप्रैल को शुरू हो गया। इंटरनेशनल मीडिया की खबरों के अनुसार, फ्लोरिडा से से स्टार्टअप कंपनी एक्सिओम स्पेस का चार सदस्यीय दल इस मिशन पर रवाना हुआ। नासा ने “लो अर्थ ऑर्बिट” के रूप में जाने जाने वाले अंतरिक्ष के क्षेत्र के व्यावसायीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में एक्सिओम और स्पेसएक्स के साथ तीन-तरफा साझेदारी की सराहना की है। इससे एजेंसी को ब्रह्मांड में अधिक महत्वाकांक्षी यात्राओं पर ध्यान केंद्रित करने की संभावनाएं बनी हैं।

अंतरिक्ष तक व्यवसाय का विस्तार

नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने लिफ्ट-ऑफ से पहले कहा, “हम वाणिज्यिक व्यवसाय को पृथ्वी की सीमा से हटाकर इसे अंतरिक्ष तक ले जा रहे हैं।” Axiom मिशन 1 (Ax-1) की कमान नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज़-एलेग्रिया के पास है, जो कि अमेरिका के साथ स्पेन के भी नागरिक हैं। उन्होंने अपने 20 साल के करियर में चार बार अंतरिक्ष में उड़ान भरी। उन्होंने आखिरी बार 2007 में ISS का दौरा किया था।

पेमेंट करने वाले 3 सदस्य

इस मिशन में भुगतान करने वाले तीन सदस्यीय क्रू में अमेरिकी रियल एस्टेट निवेशक लैरी कॉनर, कनाडाई निवेशक और समाजसेवी मार्क पैथी और इजरायल के पूर्व लड़ाकू पायलट, निवेशक और समाजसेवी एयटन स्टिब्बे शामिल हैं। इस मिशन के लिए टिकटों की कीमत भी सामने आई है। आउट पोस्ट पर आठ दिन शामिल हैं। इनकी कीमत 55 मिलियन डॉलर (4,17,33,47,750 रुपये) है।

प्राइवेट चालक दल

जान लें आम नागरिक पहले भी आईएसएस का दौरा कर चुके हैं। एक्स -1 पहला मिशन है, जिसमें एक निजी अंतरिक्ष यान से आउटपोस्ट के लिए उड़ान भरने वाले दल में निजी चालक दल है। इसे नासा द्वारा किराये पर लॉन्च करने की सुविधाएं दी गई हैं।

Share this: