Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और यहां 413 जंगलों में एक साथ लगी है भयंकर आग, 249 में अनकंट्रोल्ड

… और यहां 413 जंगलों में एक साथ लगी है भयंकर आग, 249 में अनकंट्रोल्ड

Share this:

Foreign News Update, Canada, Severe Fire In Forests, Effect In 10 States : दुनिया में कहीं भी इसके पहले इस तरह की भयंकर आग जंगलों में लगी हुई नहीं देखी गई होगी। कनाडा के जंगलों में अब तक की सबसे भयानक आग लगी है। यहां करीब सभी 10 प्रांतों और शहरों में इसका असर देखा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त तक स्थिति और खराब होने की आशंका है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है। ये पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा और बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल से भी बड़ा है। इसकी वजह से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, कनाडा में फिलहाल 413 जंगलों में आग लगी हुई है, जिसमें से 249 मामलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। इसका धुआं अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई स्टेट्स में फैलने लगा है। न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स में एयर अलर्ट जारी किया गया है।

कई देशों के फायरफाइटर्स मदद के लिए पहुंचे हैं कनाडा में

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सहित कई देशों के हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स मदद के लिए कनाडा में मौजूद हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- लोगों के लिए स्थिति डरावनी है। कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। हम हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। PM ट्रूडो ने सभी देशों को मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा है।

Share this: