Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस जहाज में खतरे में पड़ गई है 400 प्रवासियों की जान, तुरंत एक्शन…

… और इस जहाज में खतरे में पड़ गई है 400 प्रवासियों की जान, तुरंत एक्शन…

Share this:

Foreign News, Greece, Malta, Ship Deviated : वाकई यह स्थिति डर और खतरे से भरी हुई है। इंटरनेशनल मीडिया में यह खबर आ रही है कि ग्रीस और माल्टा के बीच एक प्रवासियों का जहाज भटक गया है। इसमें 400 लोग मौजूद थे, जिनकी जान को खतरा बना हुआ है। समुद्री गतिविधियों पर नजर रखने वाले अलार्म फोन की रिपोर्ट के अनुसार,अगर तुरंत कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इनकी जान जा सकती है।

खत्म हो गया है जहाज का फ्यूल

जहाज का फ्यूल खत्म हो गया है। साथ ही इसके एक हिस्से में पानी भरने की जानकारी भी मिली है। प्रवासियों से भरी ये बोट लिबिया के तोबुर्क इलाके से चली थी। इन लोगों के बचाने के लिए अभी तक कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया गया है।

इन्हें तुरंत मदद की जरूरत

जर्मनी के एक NGO वॉच इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासियों की बोट के पास माल्टा के दो मर्चेंट शिप मौजूद हैं। इसके बावजूद वहां के प्रशासन ने प्रवासियों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने से मना कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, माल्टा ने आदेश दिया है कि बोट को केवल फ्यूल दे दिया जाए। ग्रीस और माल्टा के बीच समुद्र में फंसी बोट में एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और एक दिव्यांग भी है, जिन्हें तुरंत मदद की जरूरत है।

Share this: