Foreign News, Ukraine, Keeve, Uncontrolled Drone Devastated : इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार, यूक्रेन की वायुसेना ने राजधानी कीव के मध्य इलाके में अपने ही बेकाबू ड्रोन को मार गिराने की पुष्टि की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,गुरुवार की रात लगभग 15 से 20 मिनट तक विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही। दरअसल हवाई रक्षा ने राष्ट्रपति के कार्यालय के पास एक क्षेत्र में ड्रोन को मार गिराने का प्रयास किया।
संभव थे अवांछनीय परिणाम
वायु सेना ने एक बयान में स्वीकार किया कि बायरक्तर टीबी2 मानव रहित विमान कीव क्षेत्र में एक शिड्यूल उड़ान के दौरान रात 8 बजे के करीब बेकाबू हो गया। बयान में कहा गया है कि ड्रोन को मार गिराने का फैसला किया गया, क्योंकि राजधानी के हवाई क्षेत्र में यूएवी की अनियंत्रित उपस्थिति के अवांछनीय परिणाम हो सकते हैं।
क्रेमलिन ड्रोन हमला करने का रूस ने लगाया था आरोप
बता दें कि यह घटना रूस द्वारा यूक्रेन पर बुधवार को क्रेमलिन पर एक कथित ड्रोन हमले को अंजाम देने का आरोप लगाने के बाद हुई है। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के उद्देश्य से यह हमला किया था, हालांकि राष्ट्रपति उस समय वहां नहीं थे। यूक्रेन ने कहा है कि क्रेमलिन पर कथित हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।