अमेरिका में उत्तरी लास वेगास एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां लैंडिंग के दौरान दो छोटे विमान आपस में टकरा गए। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12ः00 सिंगल इंजन पाइपर पीए-46 और सिंगल इंजन सेसना 172 आपस में टकरा गए। इसके बाद सेसना पास के ही एक तालाब में गिर गया। दोनों विमानों में क्रमशः दो-दो लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद एक विमान जहां तालाब में जा गिरा, वही दूसरा विमान आग की लपटों के साथ जमीन पर जा गिरा। बाद में दमकल कर्मियों में आग पर काबू पाया।
दोनों विमानों में 2-2 लोग सवार थे, कोई नहीं बचा
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रारंभिक सूचना साझा करते हुए कहा है कि लैंडिंग से पहले पाइपर हवा में सेसना से टकरा गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पाइपर और सेसेना में दो-दो लोग सवार थे। चारों की मौत हो गई। इस घटना में मारे गए लोगों का विवरण अभी जारी नहीं किया गया है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।