Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Announcement : भारतीय मूल की यह रिपब्लिकन नेता लड़ेंगी अमेरिकन प्रेसिडेंट इलेक्शन, दक्षिणी कैरोलिना की रह चुकी हैं गवर्नर, ट्रंप के लिए चुनौती

Announcement : भारतीय मूल की यह रिपब्लिकन नेता लड़ेंगी अमेरिकन प्रेसिडेंट इलेक्शन, दक्षिणी कैरोलिना की रह चुकी हैं गवर्नर, ट्रंप के लिए चुनौती

Share this:

US Presidential Election 2024: भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हेली दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रही हैं। 2024 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद वो रिपब्लिकन नामांकन के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के लिए पहली बड़ी चुनौती बन गई हैं। गौरतलब है कि उन्होंने दो साल पहले कहा था कि वह 2024 में व्हाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस यानी ट्रंप को चुनौती नहीं देंगी।

51 साल की हैं निक्की

1972 में जन्मी यानी 51 साल की निक्की ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं इंडियन अमेरिकन बेटी हूं। न श्वेत, न अश्वेत। यह वक्त नेतृत्व की नयी पीढ़ी का है। चीन और रूस मौके की तलाश में हैं। वे सोचते हैं कि हमें धमकाया जा सकता है, लेकिन यह उनका भ्रम है।’ बता दें कि निक्की का परिवार अमृतसर का है। उनका असली नाम निमरता रंधावा है। पिता अजीत रंधावा व मां राज कौर अमृतसर से अमेरिका जाकर बस गए थे। उनके दो भाई मिट्ठी और सिमी तथा बहन सिमरन हैं। राजनीति में आने के पहले निक्की कॉरपोरेट वर्ल्ड में नाम कमा चुकी थीं। अमेरिका में 37 साल की उम्र में सबसे युवा गवर्नर बनने का रिकॉर्ड उनके नाम है।

Share this: