Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Army Capture : इस अफ्रीकी देश के प्रेसिडेंट हाउस पर आर्मी ने किया कब्जा, राष्ट्रपति को कर लिया कैद

Army Capture : इस अफ्रीकी देश के प्रेसिडेंट हाउस पर आर्मी ने किया कब्जा, राष्ट्रपति को कर लिया कैद

Share this:

Global News Update, Western African Country Nizer, Army Captured President House : इंटरनेशनल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार,  गुरुवार को पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में आर्मी ने तख्तापलट कर दिया। कुछ हथियार बंद सैनिक राष्ट्रपति भवन में घुसे और उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ राष्ट्रपति मोहम्मद बज्म को सत्ता से हटाकर कैद कर लिया। न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार, सेना ने तख्तापलट का ऐलान नेशनल टीवी पर आकर किया गया। कर्नल अमादौ अब्द्रमाने अन्य सैन्य अधिकारियों संग टीवी पर आए और राष्ट्रपति को सत्ता से बेदखल करने की बात कही।

 बॉर्डर सील, पूरे देश में कर्फ्यू 

कर्नल ने अस्पष्ट किया कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और खराब शासन के कारण हम राष्ट्रपति शासन को समाप्त कर रहे हैं। अब्द्रामने ने कहा कि नाइजर के बॉर्डर सील हैं। पूरे देश में कर्फ्यू घोषित है और सभी सरकारी दफ्तरों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नाइजर के राष्ट्रपति को हरसभंव मदद देने की बात कही है। UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से बात की है और उन्हें संयुक्त राष्ट्र का पूरा समर्थन देने की पेशकश की है। हालांकि, नाइजर की सेना ने किसी भी विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि हस्तक्षेप करने वाले अंजाम भुगतने को तैयार रहें।

Share this: