Russia-Ukraine (रूस-यूक्रेन) के बीच जंग 15 मई को 81वें दिन में प्रवेश कर चुका है। यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी हमले अभी भी जारी हैं। इस बीच यूक्रेन की सेना ने अपने दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है। खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव ने बताया कि खार्किव की टेरिटोरियल आर्मी और यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस के प्रयासों की वजह से रूसी सेना की वापसी हुई है।
अमेरिकी सांसद जेलेंस्की से मिले
उधर, अमेरिकी सांसदों ने शनिवार को राजधानी कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। जेलेंस्की ने अमेरिका से रूस को टेरेरिज्म स्पांसर करने वाले देश घोषित करने की मांग की। जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि वह प्रतिबंधों को और मजबूत करने के लिए अमेरिका पर भरोसा करते हैं।
कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स…
1.जंग की वजह से यूक्रेनी रेल नेटवर्क का 23% हिस्सा तबाह हो चुका है।
2.मारियुपोल शहर से 14 may को 500 से अधिक कारें जपोरिजिया के लिए रवाना हुईं।
3.यूक्रेनी जनरल स्टाफ के मुताबिक, पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क इलाके में रूस ने हवाई हमले जारी रखे हैं।
4.रूसी सेना डोनेट्स्क के सिविएरोडोनेट्सक, सोलेदार और बखमुट शहरों पर हमले की तैयारी कर रही है।