Foreign News, Thailand, Drug Smuggler : अपराधी चाहे कुछ भी कर ले अगर पुलिस चाले तो उसे गिरफ्तार कर सकती है। थाईलैंड पुलिस ने 3 महीने से फरार एक ड्रग स्मगलर को पकड़ लिया है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा ली थी। इसके बाद वो कोरियन आदमी की तरह दिखने लगा था। इतना ही नहीं उसने अपना नाम भी बदल लिया था। बावजूद इसके पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 25 साल के सहाराट सवांगजेंग ने प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपना नाम बदलकर सेओंग जिमिन रख लिया था। वो पिछले 3 महीने से पुलिस से बचकर भाग रहा था। पुलिस ने उसे बैंकॉक से अरेस्ट किया। गिरफ्तारी के दौरान वो कह रहा था- मैं थाईलैंड में रहकर बोर हो गया हूं, साउथ कोरिया जाकर नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता हूं। गिरफ्तारी के बाद उसे अफसोस है कि वो नई जिंदगी शुरू नहीं कर पाएगा।
नीदरलैंड्स से मंगवाता था Drugs
एक पुलिस अधिकारी ने कहा- सहाराट सवांगजेंग को ड्रग्स खरीदने-बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हमने सहाराट से ड्रग्स खरीदने वाले लोगों को ट्रेस किया। ट्रेसिंग के जरिए हम आरोपी को ट्रैक कर पाए। हमें पता चला की वो बैंकॉक में है। हमने फौरन टीम भेजकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा- सहाराट बड़ा ड्रग तस्कर है। वो यूरोप खासतैर पर नीदरलैंड्स से ड्रग्स खरीदता था और थाईलैंड में बेचता था। हमें शक है कि इस काम के लिए वो अन्य लोगों से मदद लेता था। हम पता लगा रहे हैं कि इस काम में और कौन-कौन शामिल था।