– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जैसा करेगा, वैसा भरेगा, हथकंडे अपना कर धन का लगा लिया अंबार, मगर नतीजा…

IMG 20240511 WA0001

Share this:

As he does, so shall he be paid, he accumulated a lot of money by adopting tricks, but the result…, International news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, China news, live stream, traffic, social media, Global News : जैसी करनी वैसी भरनी। यह केवल कहावत ही नहीं है, बल्कि इसके उदाहरण हमें समाज में बार-बार देखने को भी मिलते हैं। आज के जमाने में सोशल मीडिया पर जल्दी पैसे कमाने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इसी क्रम में ज्यादा शातिराना दिमाग लगाने के चक्कर में चीन का एक शख्स बुरा फंसा है। आरोप है कि उसने लाइव स्‍ट्रीम पर ट्रैफ‍िक लाने के लिए हजारों फोन का इस्‍तेमाल किया, ताकि फेक व्‍यूअर्स जनरेट किए जा सकें। ऐसा करके उसने सिर्फ चार महीनों में 4.15 लाख डॉलर (लगभग 3.4 करोड़ रुपये) कमा लिए। युवक अब जेल की हवा खा रहा है। चीनी मीडिया के अनुसार, वांग नाम के व्‍यक्ति को अवैध तरीके से बिजनेस ऑपरेशन चलाने के जुर्म में 13 महीनों की जेल की सजा हुई है। उसे 7,000 डॉलर का जुर्माना भरना है।

अवैध तरीके से व्यापार करने का आरोप

आरोप है कि लाइव-स्ट्रीम दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए वांग ने 4,600 फोन को खुद ऑपरेट करवाया और 4 महीने से भी कम वक्‍त में 4 लाख डॉलर से ज्‍यादा की कमाई की। रिपोर्ट के अनुसार, वांग ने 2022 के आखिर में अपना बिजनेस शुरू किया था। वांग को उसके एक दोस्‍त ने ‘ब्रशिंग’ नाम की प्रैक्टिस के बारे में बताया। यह टर्म, फेक रियल टाइम एक्टिविटीज के लिए इस्‍तेमाल होता है, जिसके तहत व्‍यूअर्स काउंट से लेकर लाइक्‍स, कमेंट आदि के जरिए गुमराह किया जाता है।

क्लाउड सॉफ्टवेयर से खरीदा 4600 स्मार्टफोन

घोटाले को अंजाम देने के लिए वांग ने क्लाउड सॉफ्टवेयर से कंट्रोल्‍ड 4,600 मोबाइल फोन खरीदे। वांग ने एक टेक कंपनी से वीपीएन सर्विसेज और नेटवर्क इक्विपमेंट जैसे- राउटर और स्विच भी खरीदे। इसके जरिए वह कुछ क्लिक्‍स के बाद ही सभी 4600 मोबाइल फोन्‍स को इस्‍तेमाल कर पाता था और आमतौर पर लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान व्‍यूअर काउंट और इंटरेक्‍शन को बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन्‍स का इस्‍तेमाल करता था।

अभी यह नहीं पता चल पाया है कि वांग ने वो फोन्‍स कहां से खरीदे। हालांकि केस से जुड़े लोगों का कहना है कि मोबाइल फोन के रिसाइकल मार्केट से यह खरीदारी हुई हो सकती है। वांग के अलावा 17 अन्‍य लोगों की भी जांच की जा रही है। सभी पर नियम तोड़ने और प्रॉफ‍िट हासिल करने के लिए गलत तरीका इस्‍तेमाल करने का आरोप लगा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates