New Delhi news : तकनीकी खराबी के कारण दुनिया की जानी-मानी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कुछ दिनों से स्पेस में फंसी हुई हैं। वह कुछ और समय तक फंसी रह सकती हैं। यह स्पेस साइंस से जुड़े लोगों के लिए दुखद खबर है। मीडिया से मिल रही अब तक की जानकारी के अनुसार, सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर बीते कुछ दिनों से स्पेस में फंसे हुए हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक सप्ताह बिताने के बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर आ रहे थे। इसी दौरान उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आ गई और वे अंतरिक्ष में फंस गए। ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनोंको वापस आने में अब महीनों का समय लग सकता है, क्योंकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस मिशन का समय बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
ये भी पढ़े:ऐसी स्थिति में तो कहीं फिर टुकड़ों में विभाजित ना हो जाए रूस, आतंकी हमलों ने
वापसी की कोई निश्चित तारीख तय नहीं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के एक अधिकारी स्टीव स्टिच ने शुक्रवार (28 जून) को बताया कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी स्टारलाइनर मिशन की अवधि 45 दिनों से बढ़ाकर 90 दिन करने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि विमान बोइंग स्टारलाइनर की वापसी की कोई निश्चित तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। नासा के अधिकारी ने स्टीव स्टिच ने बताया, “हम न्यू मैक्सिको में हो रहे एक परीक्षण की समय सीमा फर फोकस किए हुए है और फिर हम उसके डेटा की समीक्षा करेंगे। यही सबसे बड़ी चुनौती है, जो लैंडिंग की तारीख तय करेगी।”