Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Attack : … और इस पुलिस स्टेशन पर अचानक हो गया आत्मघाती हमला, 12 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान, 40 घायल, तीन बिल्डिंग ध्वस्त

Attack : … और इस पुलिस स्टेशन पर अचानक हो गया आत्मघाती हमला, 12 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान, 40 घायल, तीन बिल्डिंग ध्वस्त

Share this:

Foreign News, Pakistan, Swat, Suicidal Attack On Police Station : पाकिस्तान से अत्यंत सनसनी भरी और दुखद खबर आई है। इंटरनेशनल मीडिया की खबरों के अनुसार, यहां स्वात जिले के कबाल शहर में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) के पुलिस स्टेशन पर सोमवार की रात आत्मघाती Attack हुआ। थाने में दो Blast हुए। इसके कारण आग लग गई। इस हमले में 12 पुलिस कर्मियों की मौत हुई है। 40 लोग घायल हैं। लोगों को सही इलाज देने के लिए आसपास के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाकों में पुलिस स्टेशन की छत गिर गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।

स्वात में काउंटर टेररिज्म पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ समेत देश के बड़े नेताओं ने संवेदनाएं जाहिर की हैं। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हम देश की सुरक्षा में जान गंवाने वाले अधिकारियों के योगदान को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने इस पूरे पर रिपोर्ट तलब की है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी इमदाद ने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है रात 8:20 बजे पुलिस स्टेशन कैंपस के भीतर विस्फोट हुआ। कैंपस में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) का ऑफिस और एक मस्जिद भी है।

विस्फोट में तीन बिल्डिग ध्वस्त

DPO स्वात शफीउल्लाह ने इसे आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन में आग लग गई थी। जिसमें पुलिसकर्मियों की झुलसकर मौत हो गई। पाकिस्तान आर्मी इलाके में कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, एक दूसरे अधिकारी, DIG खालिद सोहेल का कहना है कि पुलिस स्टेशन पर कोई आत्मघाती हमला नहीं हुआ। बल्कि धमाका स्टेशन के स्टोर रूम में रखे हथियारों और बारूद वाली जगह पर हुआ। उन्हें शक है कि ऐसा किसी की लापरवाही से हुआ है।

Share this: