Foreign News Update, Japan, Wakayama, Attack On PM : शनिवार की सुबह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर एक शक्स ने स्मोक बम फेंक दिया। जापान टाइम्स के अनुसार, किशिदा वाकायामा शहर में एक इलेक्शन रैली में भाषण देने पहुंचे थे। धमाके से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने फौरन PM को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके कुछ देर बाद संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया।
हमलावर की पहचान नहीं
फिलहाल हमला करने वाले की पहचान नहीं
पुलिस ने फिलहाल हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा- हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही पता चल सकेगा की वो कौन है और उसने हमला क्यों किया। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर युवक को काम में बाधा डालने के शक के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जापान में इस तरह के जुर्म में तीन साल तक की जेल और 3 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सामने आए फोटो-वीडियो
घटना के कुछ फोटो-वीडियो सामने आए हैं। इनमें सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कुछ देर बाद PM किशिदा ने अपनी स्पीच पूरी की। याद कीजिए, पिछले साल 8 जुलाई को पूर्व PM शिंजो आबे की चुनाव रैली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।