Foreign News, Pakistan, Peshawar IS Murdered Sikh Community Person : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का खतरा बढ़ गया है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, पेशावर में रविवार की रात को बंदूकधारियों ने एक हमले में पाकिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य की हत्या कर दी। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए, इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ने कहा कि मनमोहन सिंह ‘बहुदेववादी’ सिख संप्रदाय का अनुयायी था।
लक्षित हमलों का नया मामला
पुलिस ने बताया कि मनमोहन सिंह (35) नाम के एक सिख व्यक्ति की कुछ हथियारबंद लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह पेशावर के उपनगरीय इलाके रशीद गढ़ी से कहीं जा रहे थे। घटना यक्का तूत पुलिस थाना क्षेत्र के गुलदारा चौक ककशल के पास हुई। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ लक्षित हमलों का यह नया मामला है। पुलिस ने बताया कि सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।