Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

AUSTRALIA : हैं पति-पत्नी, पर दोनों का ही है तीसरे से रिलेशन, आइये जानें ‘ओपन मैरिज’ की इस अवधारणा को

AUSTRALIA : हैं पति-पत्नी, पर दोनों का ही है तीसरे से रिलेशन, आइये जानें ‘ओपन मैरिज’ की इस अवधारणा को

Share this:

Growing Trend Of Open Marriage : तेजी से बदलती इस दुनिया में बहुत कुछ बदल रहा है। हाल ही में दुनिया के विभिन्न देशों और हमारे देश के कई महानगरों में ‘ओपन मैरिज’ की अवधारणा विकसित हुई है। इसका प्रसार तेजी से हो रहा है। अगर इस अवधारणा की तह में जाएं तो आप किंकर्तव्यविमूढ़ रह जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अवधारणा हमारे रिलेशनशिप, हमारी परंपरा, समाज के स्थापित मानकों, पति-पत्नी के संबंधों को तार-तार करती प्रतीत होती है। बहरहाल, इसकी तरफदारी कर रहे संबंधित लोगों ने ‘ओपन मैरिज’ को आजादी का दूसरा नाम दिया है। इस मैरिज के बढ़ते प्रचलन की बात करें तो यहां शादी के बाद भी कपल को अन्य लोगों से संबंध बनाने की छूट है। दोनों ही एक-दूसरे की सहमति से किसी तीसरे से किसी भी स्तर पर रिलेशन कायम कर सकते हैं।

जानिए आस्ट्रेलिया की ऐमी और केल को, जिसने अपने रिलेशन को दिया नाम

आस्ट्रेलिया की ऐमी और केल की जोड़ी ‘ओपन मैरिज’ को लेकर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में हैं। साउथ वेल्स के हंटर क्षेत्र के रहने वाले इस जोड़ी में ऐमी जहां नर्स है, वहीं केल वेबसाइट डिज़ाइनर हैं। उम्र की बात करें तो दोनों हमउम्र हैं, लगभग 35 साल के हैं। यह जोड़ी ईसाई समुदाय से हैं। दोनों गर्व से कहते हैं अब हम ओपन रिलेशनशिप में हैं और काफी खुश हैं। इनका कहना है कि हमने एक-दूसरे को आजाद कर दिया है। दोनों कहते हैं, अपनी जिंदगी पर पड़े चर्च और धर्म के नकारात्मक प्रभाव पर हमने आपस में बातें की। अहसास हुआ कि एकल विवाह प्रथा एक ऐसी चीज है, जिसे अब दोनों ही नहीं चाहतें। यही वजह है कि उन्होंने अपने रिश्ते को खुलापन देने का फैसला लिया। शुरू में थोड़ा घबराहट भी हुई, परंतु कालांतर में यह रोमांचक भी लगा। अब लगता है, हमने वह सब पा लिया, जो युवा रहते हासिल नहीं कर सके थे।

शादी से पहले डेटिंग की, परन्तु कभी भी संबंध नहीं बनाए, वह भी एक वक्त था

दोनों जब टीनएजर थे, तब पहली बार मिले थे। ऐमी कहती है कि उन्होंने और उनके पति ने हमेशा स्थापित मानकों का पालन किया। शादी से पहले कभी रिलेशन नहीं बनाए। यह हमारी धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा था। तब हमें बताया जाता था, लड़कियों की पति के अधीन रहना है। शादी होने तक खुद को वर्जिन रखना है। खैर, कालांतर में 2006 में हमने डेट करना शुरू किया। फिर दो साल बाद कर ली। हमारे तीन बच्चे भी हैं।

Share this: