Australia (ऑस्ट्रेलिया) में आम चुनावों के के बाद सत्ता बदल चुकी है। चुनाव में प्रधानमत्री स्कॉट मॉरिसन की पार्टी को करारी हार मिली है और लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज ने जीत हासिल की है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और उनकी पार्टी को हराया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वे दोनों भगवा गमछा पहने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स देखकर हैरान हैं कि यह तस्वीरें कब की हैं।
गमछा पर ओम का निशान
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज दोनों की तस्वीरें भगवा गमछा पहने वायरल हुई हैं। इन गमछों पर ओम का निशान भी बना हुआ है। इसके बाद कुछ यूजर्स का दावा है कि दोनों ने अपनी-अपनी जीत के बाद यह भगवा गमछा पहना है, जबकि कुछ का दावा है कि अपने जीत के मन्नत के लिए दोनों ने ऐसा पहना था। इसकी क्या सच्चाई है आइए जानते हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान की तस्वीरें
एबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों तस्वीरें चुनाव प्रचार के दौरान की हैं। इस महीने की शुरुआत में ही दोनों नेताओं ने वहां के हिंदू समुदायों के बीच अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया था। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के भारतीय प्रवासी मतदाताओं के बीच प्रचार कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद ऑस्ट्रेलिया और हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया जैसी संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए थे।