Foreign News, Russia, Bombarding On Own City, 65 Feet Ditch : किसी गंभीर और खास समय में भी कभी-कभार थोड़ी सी लापरवाही बड़े खतरनाक परिणाम दे डालती है। ऐसी ही घटना रूस में सामने आई है। इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस ने गलती से अपने ही शहर पर बमबारी कर दी। यूक्रेन बॉर्डर पर बसे बेलगोरोड शहर के ऊपर से रूस का सुखोई 34 फाइटर जेट गुजर रहा था। तभी पायलट ने गलती से बम इजेक्ट कर दिया। हमले में 2 महिलाएं घायल हुई हैं। वहीं कई बिल्डिंग्स को भारी नुकसान पहुंचा है। जिस जगह पर बम गिरा वहां 65 फीट का गड्ढा हो गया।
भयंकर आवाज से जाग उठा पूरा शहर
हमले की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा शहर जाग उठा। बेलगोरोड के गवर्नर ने आनन-फानन में इमरजेंसी लगा दी। घटना गुरुवार रात करीब 1 बजे की है। हालांकि, सुखोई से गिरा बम कौन सा था इसकी जानकारी नहीं मिली है। रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक, सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद घटनास्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं।