Unmatched Marriage, People Realise Father Daughter Relation : माना कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। इसके लिए जाति धर्म समुदाय और भाषा भी नहीं आती। उम्र या रंग-शक्ल भी कोई मायना नहीं रखते। फिर भी अगर जोड़े में उम्र का बहुत बड़ा फैसला तो समाज की नजर में कुछ-कुछ बात अलग बनने लगती है। हाल ही में एक कपल (Young wife older husband) चर्चा में है, क्योंकि उनके बीच का एज गैप इतना ज्यादा है कि लोग हैरान रह जाते हैं। हालत यह हो गई है कि लोग इस शख्स के बेटे को उसका पोता समझ लेते हैं तो पत्नी को बेटी।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 45 साल की एलिसन हॉर्न्स्बी (Allison Hornsby) की अपने पति 71 साल के बेन से साल 1998 में मुलाकात हुई थी। तब बेन 46 साल के थे, जबकि एलिसन सिर्फ 20 साल (Couple 26 years age gap) की थीं। उस दौरान एलिसन एक पॉन शॉप, यानी पुराने सामानों को बेचने वाली दुकान पर काम किया करती थीं, बल्कि बेन एक पोस्टल वर्कर थे। जैसे ही दोनों ने एक दूसरे को देखा, उन्हें लगा कि उनका रिश्ता सालों पुराना है और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
इस जोड़े को लोग समझ लेते हैं बाप-बेटी
रिपोर्ट के अनुसार, कपल अब अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, America) में रहता है और उनके 5 बच्चे हैं। हैरानी की बात ये है कि उनके इस एज गैप की वजह से लोग अक्सर उन्हें बाप-बेटी समझ लेते हैं। कई बार तो एलिसन की उम्र के मर्द उनसे फ्लर्ट भी करने लगते हैं पर दोनों का रिलेशन इतना मजबूत हो गया है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कई बार एलिसन को बुरे मैसेज भी आते हैं। लोगों को लगता है कि वो अपनी शादी में खुश नहीं हैं।
53 साल की उम्र में बाप बने थे बेन
उन्होंने बताया कि बेन जब भी बच्चों के स्कूल जाते हैं, तो वहां टीचर उन्हें बच्चों के दादा समझ लेती हैं। साल 2003 में बेन 53 साल की उम्र में पिता बने, जब एलिसन ने ट्रिपलेट्स, बेंजामिन, नोआह, और ईथन को जन्म दिया था। तीन साल बाद यानी 2005 में मिया और जूड को उन्होंने जन्म दिया था। साल 2010 में बेन रिटायर हो गए थे। उनके लिए बच्चों को पालना एक बड़ा चैलेंज हो चुका था। कपल ने बताया कि दोनों की ही फैमिली ने उन्हें शुरुआत से एक्सेप्ट कर लिया था। कई लोग एलिसन पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने बेन को शुगर डैडी बना लिया है।