Dhaka news : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है, लेकिन इससे जो उम्मीद की जा रही थी वैसा कुछ सामने नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश में भारत के खिलाफ गतिविधियां जारी हैं। देखने में आ रहा है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी अब भारत पर बयान जारी कर रहे हैं। इसी बीच चीन ने भी बांग्लादेश का नाम लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। शी जिनपिंग ने मुहम्मद यूनुस को अचानक चीन बुलाया है। सरकार ने अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के प्रमुख जशीमुद्दीन रहमानी को रिहा कर दिया है।
जमात-ए-इस्लामी पर से हटा दिया है प्रतिबंध
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत जमात-ए-इस्लामी पार्टी पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। गृह मंत्रालय ने देश की सबसे बड़ी मुस्लिम पार्टी पर प्रतिबंध हटा दिया, जो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रशासन के आखिरी दिनों में लगाया गया था। बैन हटते ही जमात-ए-इस्लामी के चीफ ने भारत को ऐसे लहजे में चेतावनी दी है मानो वो बांग्लादेश का प्रधानंत्री मिलती है। उधर, बांग्लादेश में चीनी राजदूत ने मुहम्मद युनूस से मुलाकात की है। चीनी राजदूत याओ वेन ने कहा है कि शी जिनपिंग आपसे मिलना चाहते हैं। याओ वेन ने युनूस को चीन आने के लिए कहा है। यानी बांग्लादेश में बहुत खतरनाक खेल जारी है।