Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bharat-Canada tension : भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा किया सस्पेंड

Bharat-Canada tension : भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा किया सस्पेंड

Share this:

National news, international news, Bharat Canada relation : कनाडा और भारत के बीच अभी तनाव जारी है। दोनों देशों ने पहले एक- दूसरे के राजनयिक को सस्पेंड किया। इसके बाद अब भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। यह निर्णय अनिश्चितकाल तक लागू रहेगा। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की ओर से यह बड़ा कदम बताया जा रहा है। गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह की निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।

बीएलएस इंटरनेशनल ने दी मामले की जानकारी

कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस बाबत कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया है। इसमें जानकारी देते हुए लिखा गया है कि भारतीय मिशन से अहम सूचना: परिचालन कारणों से गुरुवार (21 सितंबर 2023) से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।

भारत ने मांगे कनाडा से सबूत

वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई भारत सरकार की ओर से औपचारिक सूचना सामने नहीं आई है। वहीं, निज्जर की हत्या मामले में आरोप लगा रहे कनाडा से भारत ने इस मामले में सबूत भी पेश करने को कहा। इसके अलावा कनाडा के पीएम का निज्जर पर दिए बयान के बाद भारत ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया। भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीय को लेकर एडवाइजरी जारी किया और उन्हें वहां सतर्क रहने को कहा गया।

Share this: