Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bharat- Canada tension : खालिस्तानी आतंकियों का ओवरसीज सिटिजनशिप कार्ड कैंसिल होगा, भारत सरकार ने कर ली है तैयारी

Bharat- Canada tension : खालिस्तानी आतंकियों का ओवरसीज सिटिजनशिप कार्ड कैंसिल होगा, भारत सरकार ने कर ली है तैयारी

Share this:

National news, Canada news, India news, Bharat – Canada tension, overseas citizenship card : भारत – कनाडा के बीच तनाव जारी है। इस बार भारत कनाडा को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तत्पर हो चुका है। भारत ने शुरुआती कार्रवाई के बाद अब खालिस्तानी आतंकियों का ओवरसीज सिटीजनशिप कार्ड कैंसिल करने का फैसला कर लिया है। भारत के इस फैसले से आतंकियों की परेशानी और बढ़ जाएगी। बता दें की खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद से भारत- कनाडा के बीच टेंशन चल रहा है। इसी आलोक में भारत सरकार कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की पहचान करके उनका ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया यानी OCI कार्ड को कैंसिल करने की तैयारी में है। सरकार के इस कदम के बाद ये आतंकी भारत में कम नहीं रख सकेंगे। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार ने विदेश में रह रहे आतंकियों की भारत में मौजूद संपत्तियों की पहचान करने के आदेश दिए हैं। NIA (National investigation agency) ने शनिवार को ही खालिस्तानी आतंकी पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर की प्रॉपर्टी को जब्त किया था। कानूनी तौर पर अब ये प्रॉपर्टी सरकार की हो गई हैं।

NIA ने खालिस्तानी समर्थकों की नई सूची जारी की

मोदी सरकार की तरफ से सख्ती की खबरों के बीच NIA ने खालिस्तानी समर्थकों की नई लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुलवंत मुठड़ा, सुखपाल सिंह,परमजीत सिंह पम्मा, सरबजीत बेनूर, कुलवंत, गुरप्रीत सिंह, हारजप, हरप्रीत सिंह, रणजीत नीता, गुरमीत सिंह, जसमीत हकीमजादा, गुरजंत ढिल्लन, लखबीर रोड़े, दुपिंदर जीत, एस हिम्मत सिंह, अमरदीप पुरेवाल, जतिंदर ग्रेवाल, वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) और जे धालीवाल के नाम शामिल है। इससे पूर्व NIA ने गत  20 सितंबर को भी 11 गैंगस्टर और आतंकियों की सूची जारी की थी। शनिवार को NIA ने आतंकी निज्जर के पंजाब स्थित घर पर छापा मारा था। उसके घर पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपकाया गया है।

Share this: