Abroad news Bangladesh : बंगलादेश के पंचगढ़ में रविवार को करातोआ नदी में एक नौका के डूब जाने से कम से 24 हिंदू श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। नाव पर सवार 30 लोग लापता बताये जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु दुर्गा पूजा को लेकर बागेश्वरी मंदिर जा रहे थे। इस हादसे को लेकर बोडा उपजिला के कार्यकारी अधिकारी (UNO) मोहम्मद सुलेमान अली ने बताया कि हादसा औलिया घाट क्षेत्र में रविवार दोपहर लगभग 1:30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि शारदीय दुर्गोत्सव महालय को लेकर मदिया बाजार के औलिया घाट से लगभग 70-80 श्रद्धालु नौका पर सवार होकर बादेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे।
घाट से कुछ ही दूर गई थी नाव की हो गया हादसा
घाट से कुछ दूरी तय करने के बाद नाव नदी की तेज धार में डगमगाने लगी। हालांकि नाविक ने नाव को फिर से घाट पर लाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और नाव नदी में डूब गई। इस औ हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में आठ बच्चे, चार पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नाव में सवार कई यात्री तैरकर किनारे पहुंच गये। पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। नाव पर सवार होने वाले लोगों में अभी भी 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं।