Global News, international news, Iraq News, 100 people died in fire at wedding ceremony : इराक से बड़े हादसे की खबर आई है। यहां एक शादी समारोह में 100 लोगों की जलकर मौत हो गई है। इस घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मेरी जानकारी के अनुसार इराक के नीनवे राज्य के हमदानिया जिले में विवाह भवन में आग लग गई। इसी कारण बड़ा हादसा हुआ है। इराकी मीडिया ने इस बारे में बुधवार को जानकारी दी है। बता दें की इराक का नीनवे प्रांत इराक के उतरी इलाके में है। अनुमान के अनुसार मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। ईराक की मीडिया के अनुसार जश्न के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान आपकी चिंगारी से बड़े हॉल में आग लग गई। इसकी वजह से लोगों की मौत हुई है।
आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार इमारत अत्यधिक ज्वलनशील निर्माण सामग्री से बनी थी। वहां डेकोरेशन भी भव्य किया गया था। इस कारण इमारत में काफी तीव्र गति से आग फैल गई। घटना को लेकर इराक की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि समारोह के दौरान आतिशबाजी करने के कारण ही उत्तरी शहर मोसूल के ठीक बाहर स्थित बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लगी है। बता दें कि हमदानिया इलाका मोसुल शहर के पास ईसाई बहुल है। इसकी दूरी राजधानी बगदाद से करीब 335 किलोमीटर है।