Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIG ACHIEVEMENT : अब धरती पर और पैनी नजर रखने को चीन ने किया नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

BIG ACHIEVEMENT : अब धरती पर और पैनी नजर रखने को चीन ने किया नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

Share this:

अब चीन ने धरती पर पैनी नजर रखने के लिए एक नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है। चीनी मीडिया के मुताबिक सफल प्रक्षेपण के बाद उपग्रह सुचारु ढंग से कक्षा में प्रविष्ट हो चुका है।चीन ने गुरुवार सुबह सात बजकर 47 मिनट पर उच्च विभेदन क्षमता वाले उपग्रह संख्या 3-03 को प्रक्षेपित किया। प्रक्षेपण सफल होने की घोषणा होने पर इस प्रक्रिया में जुटे वैज्ञानिकों के चेहरे खिल उठे। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी उपग्रह सुचारु ढंग से कक्षा में प्रविष्ट होने में सफल हो गया है।

निगरानी के साथ आंकड़े उपलब्ध कराएगा

बता दें कि यह उपग्रह चीन के समुद्री विकास, स्थलीय पर्यावरण संसाधन निगरानी और आपातकालीन आपदा रोकथाम में सहयोगी साबित होगा। यह समयबद्ध ढंग से धरती पर नजर रखते हुए इन क्षेत्रों के लिए जरूरी आंकड़े उपलब्ध कराएगा। इन आंकड़ों का प्रयोग चीन आपदा नियंत्रण में भी कर सकेगा। इस उपग्रह को प्रक्षेपित करने वाले रॉकेट छांग चेंग की यह 414वीं उड़ान है।

चीन करो अभी मंगल पर कर रहा काम

गौरतलब है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन ने पिछले कुछ समय से कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। मंगल पर उसका पहला रोवर काम कर रहा है और चंद्रमा से वह मिट्टी के नमूने ला चुका है। चीन का अपना अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र स्थापित हो चुका है। पहले वर्ष चीन ने अपने पहले सौर अवलोकन उपग्रह का प्रक्षेपण भी किया था। इस उपग्रह में चीन का पहला सौर टेलीस्कोप लगा हुआ है जिससे वैज्ञानिक सौर ज्वालाओं का अध्ययन कर सकेंगे।

Share this: