Foreign News, Ukraine, Russia, Hypersonic Missile : इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार, यूक्रेन की एयरफोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने रूस की सबसे एडवांस हाइपरसोनिक मिसाइल ‘किंजल’ को अमेरिका के पैट्रियट डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया। एयरफोर्स के प्रवक्ता युरी इहनात ने यूक्रेन के चैनल 24 को यह जानकारी दी है।
अप्रैल के अंत में मिली थी पैट्रियट मिसाइलों की पहली खेल
मुरी ने कहा, ‘रूस कह रहा था कि अमेरिका का पैट्रियट मिसाइल सिस्टम पुराना और रूस के हथियार पूरी दुनिया में सबसे बेहतर हैं। अब ‘किंजल’ का हवा में ढेर होना उनके मूंह पर तमाचा है।’ यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलों की पहली खेंप अप्रैल महीने के अंत में मिली थी। रूस की जिस हाइपर सोनिक मिसाइल को यूक्रेन ने ढेर करने का दावा किया है। उसकी खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने तारीफ की थी। मिसाइल के बारे में उन्होंने कहा था कि वो इतनी पावरफुल है कि पैट्रियट इसे कभी इंटरसेप्ट नहीं कर पाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘किंजल’ स्पीड ऑफ साउंड से भी 5 गुना तेजी से ट्रैवल करती है।
इसकी रेंज 1200 मील की है। पैट्रियट दुनिया का सबसे एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है।