तुर्की के इस्तांबुल शहर में सोमवार को बड़ा धमाका हुआ। इस घटना में दस लोग जख्मी हो गए हैं। धमाके की आवाज से आसपास के एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक लोगों में दहशत का माहौल है। तुर्की पुलिस धमाके के कारणों का पता लगाने के साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है।
एक किमी दूर तक सुनी गई विस्फोट की आवाज
तुर्की के इस्तांबुल का बेयग्लु जिला तेज धमाके का साक्षी बना। मुख्य मार्ग पर जब लोगों को आवाजाही सामान्य रूप से जारी थी। इस बीच अचानक एक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट की भयावहता इस कदर थी कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक उसकी आवाज सुनाई दी। तुरंत पुलिस को बुलाया गया। पुलिस और एंबुलेंस आदि ने पहुंच कर धमाके वाले क्षेत्र को सील कर दिया है। वहां से दस घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। अभी और विस्फोटक होने की संभावना के चलते पुलिस पूरे क्षेत्र को खाली कराकर तलाशी ले रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
किसने और क्यों किया विस्फोट
दूर तक धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत का वातावरण बन गया है। धमाके की आवाज से लोग न सिर्फ सहम गए, बल्कि अफरा तफरी का माहौल भी बन गया है। पुलिस सुरक्षा अभियान चलाने के साथ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि धमाका क्यों और कैसे हुआ। पुलिस इस दिशा में भी पड़ताल कर रही है। इन धमाकों ने लोगों को 1995 में तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए बम धमाकों की याद दिला दी है। तब बम धमाकों के कारण 95 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।