होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Big news: काठमांडू में टेक ऑफ के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, लग गई आग, 18 लोगों ने गंवाई जिंदगी

IMG 20240724 WA0003

Share this:

Kathmandu news : बुधवार को लगभग 11 बजे दिन में काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा एक निजी एयरलाइन का विमान क्रश कर गया। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शौर्य एयरलाइंस के विमान का पायलट हादसे में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल के फुटेज में विमान आग लगने से पहले तेजी से रनवे पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। आग लगने के बाद उसके मलबे से काला धुआं उठता दिखायी दे रहा है। विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार

ये भी पढ़े:शिक्षकों की प्रोन्नति में टेट की अनिवार्यता पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

विमान में थे केवल तकनीकी कर्मी 

बता दें कि विमान में केवल एयरलाइन के तकनीकी कर्मी सवार थे। टीआईए के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया ‘विमान में कोई यात्री सवार नहीं था बल्कि कुछ तकनीकी कर्मी थे।’ हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गई है। 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। हवाई अड्डा बंद होने के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates