होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Big news : क्रैश के बाद ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, किसी के जिंदा होने की…

c2c7e2eb 7a21 4df1 a859 50b529cf3142

Share this:

Wreckage of Iranian President’s helicopter found after the crash, no possibility of someone being alive, Global News, Iran breaking news, Tehran breaking news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कल यानी 19 मई को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। पूर्वी अजरबैजान के पास यह घटना घटी, जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम क्रश हेलीकॉप्टर को तलाश में झुक गई। कल ईरानी टेलीविजन चैनल के मुताबिक ईरान के तरबेज शहर के सांसद मोहम्मद रजा मीर ताज ने कहा था कि अभी तक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर नहीं मिला है। अधिकारी और सेना दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सांसद ने मोहम्मद रजा मीर ने बताया, “राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और कई अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अभी तक नहीं मिला। राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।” उन्होंने आगे कहा कि रिवोल्यूशनरी गार्ड, सेना और रेड क्रिसेंट दुर्घटना स्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सोमवार को यह खबर मिल रही है कि क्रश हेलीकॉप्टर का मालवा मिल गया है और किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

अजरबैजान प्के आसपास के जंगलों में दुर्घटना हुई 

इसके पहले ईरानी सांसद ने बताया, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान प्रांत के आसपास के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो तबरीज से 106 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्टर में सवार लोगों से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो पाया है।” एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके देश के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने कहा, “राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर जा रहे थे। खराब मौसम और कोहरे के कारण उनके साथ निकले हेलीकॉप्टरों में से एक हेलीकॉप्टर जिसमें राष्ट्रपति सवार थे, उसकी हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। बचाव दल हादसे वाली जगह पर जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम और कोहरे की वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में समय लग सकता है।”

Share this:




Related Updates


Latest Updates