होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सबसे बड़ा डाका : पता भी नहीं चला और इस तरह गायब हो गया 400 किलो सोना, कनाडा में…

IMG 20240709 WA0005

Share this:

New Delhi news : यह अत्यंत आश्चर्य की बात है कि कुछ पता भी नहीं चला और 400 किलो सोना गायब हो गया। कनाडा में यह अब तक की सबसे बड़ी डकैती की घटना मानी जा रही है। कनाडा की पुलिस के मुताबिक, कनाडा की सबसे बड़ी डकैती का सोना भारत और दुबई में तस्करी कर लाया गया हो सकता है। 

ये भी पढ़े:फिल्म ‘इंडियन 2’ में सेंसर बोर्ड के बदलाव के निर्देश पर कमल हासन ने जताई आपत्ति  

गिरफ्तार आरोपियों में तीन भारतीय 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल टोरंटो के पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 20 मिलियन डॉलर से अधिक का सोना चोरी हो गया था। नेटफ्लिक्स श्रृंखला के लिए चलाए गए एक ऑपरेशन में स्विट्जरलैंड से सोने और नकदी की खेप हवाई अड्डे से चोरी हुई थी। डकैती के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में तीन भारतीय मूल के पुरुष भी शामिल हैं। 

सोना पिघलाने की बात 

चुराए गए माल, जो स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आया था, में शुद्ध सोने की 6,600 छड़ें थीं, जिनका वजन 400 किलोग्राम था। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख जांचकर्ता डिटेक्टिव सार्जेंट माइक मैविटी ने पील पुलिस सर्विस बोर्ड की एक मीटिंग के दौरान कहा, हमारा मानना है कि एक बड़ा हिस्सा सोने से भरे बाजारों में विदेशों में चला गया है। उन्होंने कहा कि वह दुबई या भारत होगा, जहां आप सीरियल नंबर के साथ सोना ले सकते हैं, और वे अभी भी इसका सम्मान करेंगे और इसे पिघला देंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates