Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जवान रहने के लिए ब्रायन जाॅनसन हर दिन खाते हैं 111 गोलियां ! सालाना करते हैं 16 करोड़ रुपये खर्च

जवान रहने के लिए ब्रायन जाॅनसन हर दिन खाते हैं 111 गोलियां ! सालाना करते हैं 16 करोड़ रुपये खर्च

Share this:

Global News, international news, USA news, USA man Brian Johnson, amazing news:  उम्र चाहे कितनी भी बढ़ जाये, लोग जवान ही रहना चाहते हैं। जवान बने रहने के लिए कुछ लोग तरह-तरह की क्रीम और दवाइयों भी लेते हैं। आइए, जानते हैं, एक ऐसे व्यक्ति के बारे में, जो अपनी बढ़ती उम्र को रोकने और हमेशा जवान बने रहने के लिए प्रतिदिन 111 गोलियां खाते हैं। यह शख्स हैं अमेरिका के रहनेवाले ब्रायन जॉनसन। हमेशा जवान बने रहना चाहते हैं। इसके लिए वह 45 की उम्र में 18 साल के युवा की तरह दिखने के लिए बायो-हैक की मदद ले रहे हैं। इस कारण वह एक दिन में 111 गोलियां लेते हैं। जानकारों की मानें, तो करोड़पति ब्रायन जॉनसन, अपने शरीर को जवान बनाने के लिए, प्रति वर्ष 02 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 16 करोड़ से अधिक रुपये खर्च करते हैं।

कौन-सी डाइट लेते हैं ब्रायन जॉनसन ?

बता दें कि करोड़पति ब्रायन जॉनसन अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक निजी कम्पनी के सीईओ हैं। जॉनसन सुबह 11 बजे खाना खाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार जवान बने रहने के लिए जॉनसन ने अपने किशोर बेटे के साथ रक्त की अदला-बदली की है। वह एक दिन में 100 से अधिक खुराक लेते हैं और 30 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा दैनिक शरीर में वसा स्कैन और नियमित एमआरआई से गुजरते हैं। 18 साल की तरह दिखना है उनका लक्ष्य। मिस्टर जॉनसन अपने पूरे शरीर को एंटी-एजिंग एल्गोरिथम में बदलना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार फरवरी में, एक अखबार  ने जॉनसन पर अपनी जवानी वापस पाने के उनके प्रयासों पर एक लेख प्रकाशित किया, जिसे वह और उनके डॉक्टरों की टीम प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट कहते हैं। करोड़पति के मुख्य विपणन अधिकारी, केट टोलो ने भी ब्लूप्रिंट जीवनशैली को अपनाया है।

Share this: