Britain News, Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर एक हैरत में डालने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दिखता है कि दर्जनों किशोर ब्रिटेन (UK) के एक मैकडॉनल्ड (McDonald) आउटलेट पर धावा बोल रहे हैं। इन किशोरों को बर्गर और सॉफ्ट ड्रिंक चुराते देखा जा सकता है, जबकि डरा हुआ स्टाफ उन्हें देखता रह जाता है। BBC के अनुसार, यह घटना नॉटिंगघम सिटी सेंटर में हुई। रिपोर्ट के अनुसार आगे कहा गया है कि किशोर खाना और कोल्डड्रिंक चुराने के लिए काउंटर कूद कर अंदर घुस गए। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को व्यावसायिक सेंधमारी की तरह देख रहे हैं।
किशोरों ने फोन में घटना को कैद भी किया
बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि 14-16 साल के कम से कम 50 किशोर स्थानीय समय के अनुसार क्लंबर स्ट्रीट के आउलेट पर रात 9 बजे इकठ्ठा हुए। इनमें से 7 किशोरों ने काउंटर कूद कर बन रहे खाने को हथिया लिया, जबकि दूसरे इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इनमें से 20 ने मैकडॉनल्ड आउटलेट के स्टाफ को गालियां दीं और उन्हें धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने एक घंटा बाद में नॉटिंगघम में मिल्टन स्ट्रीट पर एक और दुकान को टार्गेट किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों को देखकर वो वहां से चले गए।