Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BUSINESS DECISION : Google ने अमेरिका में खत्म किया वर्क फ्रॉम होम सिस्टम, कहा- कर्मचारी लौटें…

BUSINESS DECISION : Google ने अमेरिका में खत्म किया वर्क फ्रॉम होम सिस्टम, कहा- कर्मचारी लौटें…

Share this:

World की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण शुरू किए गए वर्क फ्रॉम होम सिस्टम को खत्म कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह घर से काम करने की स्वैच्छिक अवधि को समाप्त कर रही है और खाड़ी क्षेत्र और कई अन्य अमेरिकी स्थानों में कर्मचारियों को 4 अप्रैल के सप्ताह से कार्यालय में वापस लाना शुरू कर देगा। सीएनबीसी द्वारा देखे गए कर्मचारियों को मिले एक ईमेल में गूगल के वैश्विक लाभ के उपाध्यक्ष जॉन केसी ने लिखा है, कोरोना महामारी के कारण हमारे अधिकांश लोगों ने घर से काम करना शुरू किया है, यह दो साल लंबे और चुनौतीपूर्ण रहे हैं।”

कोविड के मामलों में सुधार के बाद फैसला

केसी ने कहा, “लेकिन रोकथाम और उपचार में प्रगति, मामलों में लगातार गिरावट को जारी रखते हुए और बेहतर सुरक्षा उपायों को हमने अपने बे एरिया साइटों पर लागू किया है, इसका मतलब है कि हम आधिकारिक तौर पर हाइब्रिड कार्य सप्ताह में शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केसी ने कहा कि अमेरिका और अन्य जगहों पर अन्य कार्यालय स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर वापस आना शुरू हो जाएंगे। गूगल का लैटेस्ट मार्गदर्शन सीएनबीसी द्वारा रिपोर्ट किए जाने के एक सप्ताह बाद आया है कि कंपनी वापसी की तैयारी में अपने कुछ कोविड-19 जनादेशों में ढील दे रही है।

Share this: