Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CASE OF PLANE CRASH IN CHINA: पांच दिन के बाद मिला चीन के दुर्घटनाग्रस्त विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स, अब मालूम चल सकेगा …

CASE OF PLANE CRASH IN CHINA: पांच दिन के बाद मिला चीन के दुर्घटनाग्रस्त विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स, अब मालूम चल सकेगा …

Share this:

गत सोमवार को चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स पांच दिनों के बाद मिल गया। इधर लगातार खोजबीन के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 132 यात्रियों में से किसी के भी जिंदा बच निकलने सूचना नहीं है। चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में गुआंग्शी की पहाड़ियों के बीच सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के बोइंग 737 विमान के मलबे की खोज अभी भी जारी है। शुक्रवार को विमान का एक ब्लैक बॉक्स क्षतिग्रस्त हालत में मिल गया है। इसे डीकोड करने के लिए बीजिंग स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है और डेटा का विश्लेषण जारी है। चीन के नागरिक विमानन प्रशासन दोनों ब्लैक बॉक्स मिलने से दुर्घटना के कारणों का पता चलने को लेकर उत्साहित है।

कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था विमान

वैसे यह उम्मीद जताई गई है कि क्षतिग्रस्त ब्लैक बॉक्स से विमान हादसे की काफी जानकारी मिल सकती है, क्योंकि इस बॉक्स या कॉकपिट रिकॉर्डर में इंजन की आवाज, ऑडियो अलर्ट और बैकग्राउंड साउंड कैद हो जाते हैं। इसके मिलने से दुर्घटना का सही कारण पता चल सकता है। उल्लेखनीय है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का यह विमान सोमवार को दक्षिण चीन में कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। बोइंग ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से दोपहर 1ः11 बजे उड़ान भरी थी। यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के ग्वांगझू एयरपोर्ट पर दोपहर 3ः07 बजे उतरने वाला था। दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर यह 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, उसी समय इससे संपर्क टूट गया था। जिस स्थान पर हादसा हुआ, उस पहाड़ी क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी विकराल थी कि यह नासा के उपग्रहों के कैमरों में दर्ज हो गया था।

Share this: