Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अमेरिका में दिखा चीन का SPY बैलून, जानिए पेंटागन ने कैसे किया React 

अमेरिका में दिखा चीन का SPY बैलून, जानिए पेंटागन ने कैसे किया React 

Share this:

Foreign News, America, China : अमेरिका में संदिग्ध जासूसी बैलून देने जाने की खबर आई है। पेंटागन ने दावा किया है कि ये बैलून चीन का है और इसे अमेरिका में निगरानी के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बैलून कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि बैलून सिविलियन एयर ट्रैफिक के ऊपर और आउटर स्पेस के नीचे उड़ रहा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी पैट राइडर ने कहा- चीन का जासूसी बैलून नॉर्थ वेस्टर्न सिटी मोंटाना में दिखा है। यह विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा से एक दिन पहले दिखा है। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन 5-6 फरवरी को चीन का दौरा करेंगे।

कनाडा से होते हुए अमेरिका आया बैलून

पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बैलून पिछले कुछ दिन पहले चीन से अलास्का के पास अलेउतियन आईलैंड आया था। यहां से नॉर्थ वेस्ट कनाडा होते हुए ये मोंटाना शहर पहुंचा। हालांकि ये साफ नहीं है कि आखिर ये चीनी स्पाई बैलून मोंटाना में क्या कर रहा था। इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मोंटाना में अमेरिकी एयरफोर्स बेस है। ये उन 3 अमेरिकी बेस में से एक है, जहां इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल ऑपरेट की जाती है।

Share this: