Columbia (कोलंबिया) के लैंगटुआ में सोने की खदान धंसने से 10 मजदूरों की जान जाने की खबर अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही है। दुर्घटना में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहां के गवर्नर ने कहा कि मरने वाले अधिकतर लोग सोने की खदान में काम करने वाले मजदूर थे। मैं घायलों और मृतकों के परिवारवालों से मिलने जा रहा हूं। कोलंबिया डिजास्टर अथॉरिटी के मुताबिक, देश में 16 मार्च से लेकर अब तक लैंडस्लाइड का असर 6,000 से ज्यादा लोगों पर पड़ा है।
कोलंबिया में यह है सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार
बताया जाता है कि कोलंबिया सरकार के अनुसार, काजामारका गांव में दबा हुआ सोने का यह भंडार दक्षिण अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा भंडार है। सरकार ने खनन की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एंग्लोगोल्ड अशांति को सौंपी थी। इस खदान को ला कोलोसा का नाम दिया गया है।
कहां है कोलंबिया
कोलंबिया दक्षिणी अमरीका महाद्वीप के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक देश है। देश की राजधानी बोगोटा है। कोलंबिया के पूर्व में वेनेजुएला और ब्राजील, दक्षिण में इक्वेडोर और पेरू, उत्तर में केरेबियन सागर, उत्तर पश्चिम में पनामा और पश्चिम में प्रशांत महासागर स्थित है। क्षेत्रफल के हिसाब से कोलंबिया दुनिया का 26वां और दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप का चौथा बड़ा देश है। आबादी के लिहाज से कोलंबिया दुनिया का 29वां और दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है। कोलंबिया में मेक्सिको और ब्राजील के बाद स्पेनिश बोलने वाले सर्वाधिक लोग निवास करते हैं।