China latest Hindi news : चीनी सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवती और स्थानीय पुलिस के बीच की बातचीत खूब वायरल हो रही है। दरअसल, लड़की लगभग 6 वर्षों तक लिव इन रिलेशन में थी और लड़के ने अचानक बिना कुछ कहे हुए ब्रेकअप कर डाला। इस पर लड़की ने स्थानीय पुलिस को फोन लगाया और रोते हुए उसे ढूंढने की गुहार लगाई। वह यह जानना चाहती थी कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? पुलिस ने जब कहा, क्या उसे ढूंढना जरूरी है। इस पर लड़की ने सिसकते हुआ कहा दो टूक कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? बस यही जानना है, आप मेरी मदद करें।
पुलिस का जवाब, तुम अनलकी नहीं, भाग्यशाली हो…, हो सकता है राइट मैन तुम्हारा इंतजार कर रहा हो
लड़की के फोन पर पुलिस ने उसे समझाया, अगर उसने तुम्हें पहले ही बहुत चोट पहुंचाई है तो क्या तुम फिर से उसके साथ जुड़ सकोगी? उसे अपना फायदा उठाने का मौका मत दो। ऐसा मत सोचो कि तुम अनलकी हो। ऐसा सोचो किचन भाग्यशाली हो। हो सकता है राइट मैन तुम्हारा इंतजार कर रहा हो। पुलिस अधिकारी ने यह नसीहत भी दी कि तुम उसका फोन ब्लॉक कर दो। साथ ही सभ्य तरीके से संबंध तोड़ लो। शांत मन रखो। अकेले रहने और बुरे विचार रखने के बजाय लोगों से मिलो जुलो।
मिल चुके हैं 10 मिलियन से अधिक व्यूज, पुलिसिंग की हो रही तारीफ
मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है। युवती और पुलिस अधिकारी के बीच हुई इस बातचीत को अबतक 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसे बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना मान रहे हैं। परेशान युवती को इतने प्यार से समझाने वाले पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं।