China (चीन) में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने की वजह से कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपना कुछ परिचालन रोकने का फैसला किया है। गौरतलब है कि वहां के 4 बड़े शहरों में बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगा दिया गया है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण यह चिंता बढ़ी है कि महत्वपूर्ण आपूर्ति बाधित हो सकती है। टोयोटा, वोक्सवैगन और एप्पल आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन प्रभावित फर्मो में से हैं।
चीन में लाखों लोगों को करना पड़ रहा है प्रतिबंधों का सामना
ये 2020 में महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश भर में लाखों लोगों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें पूरे जिलिन प्रांत और प्रौद्योगिकी केंद्र शेन्जेन शामिल हैं, क्योंकि वहां रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। चीन में 15 March को 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए, जिनमें से अधिकांश जिलिन में पाए गए हैं। उत्तर-पूर्वी प्रांत के सभी 2.4 करोड़ लोगों को 14 मार्च को क्वारंटीन आदेशों के तहत रखा गया। यह पहली बार है जब चीन ने महामारी की शुरूआत में वुहान और हेबेई में लॉकडाउन के बाद से पूरे प्रांत को प्रतिबंधित कर दिया है।