Corona (कोरोना) संक्रमण चीन में एक बार फिर से सिर उठाने लगा है। कुछ दिन पहले ही यह खबर आई कि चीन के 4 शहरों में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। यहां 13 मार्च को 3400 से अधिक कोरोना के नए केस मिले, जो 1 दिन में अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं।
4 शहरों में कड़ी पाबंदियां
गौरतलब है कि भारत में 30 जनवरी 2020 को केरल में कोरोना का पहला केस मिला था। उसके बाद से अब तक यह पहली बार ऐसा हुआ है कि 13 मार्च को चीन में 1 दिन में भारत की अपेक्षा अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए। भारत में 1 दिन में 2582 मरीज मिले, तो चीन में 3400 से भी ज्यादा। चीन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 4 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इन शहरों की 8 करोड़ आबादी को घरों में कैद कर दिया गया है। ये चार शहर हैं- शेन्जेन, चांगचुन,जिलिन और शंघाई। 14 मार्च से इन सभी शहरों में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं।
बीजिंग आने-जाने के लिए अनुमति जरूरी
चीन ने सभी औद्योगिक शहरों में 1 सप्ताह के लिए लोगों की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। बीजिंग आने-जाने के लिए अनुमति लेनी होगी। बताया जा रहा है कि संक्रमण बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन वैरिएंट है। इसलिए मरीजों की मौत नहीं हो रही है। लॉकडाउन के कारण आईफोन का प्रोडक्शन रुक गया है।